Garwa News: पटाखा दुकान में लगी भीषण आग, 3 बच्चे समेत 5 लोगों की जिंदा जलने से मौत

Monday, Mar 10, 2025-03:40 PM (IST)

Garhwa News: झारखंड के गढ़वा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पटाखा दुकान में भीषण आग लग गई जिसमें 3 बच्चे समेत 5 लोगों की जलकर मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

3 बच्चे समेत 5 लोग जिंदा जले

मामला जिले के रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना बाजार का है। बताया जा रहा है कि यहां एक पटाखा दुकान में आग लग गई। आग लगी घटना में 3 बच्चे समेत 5 लोग जिंदा जल गए जबकि कई लोगों के झुलसने की खबर है। घटना के समय दुकान का शटर बंद होने के कारण कोई बाहर नहीं निकल सका। मरने वाले 5 लोगों में 7, 9, और 14 साल के 3 बच्चे हैं और 2 पुरुष हैं। कहा जा रहा है कि दुकानदार अपनी दुकान के बाहर चारपाई पर पटाखे रखकर बेच रहा था। इस दौरान दुकान के बाहर आग लग गई। दुकान को आग से बचाने के लिए दुकान का शटर बंद कर दिया गया, लेकिन आग दुकान में पहुंच गई और दुकान के अंदर मौजूद लोग आग की चपेट में आ गए। वहीं, घटना की जानकारी रंका दमकल की टीम को दे दी गई है। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। वहीं, घटना को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने जांच के आदेश दिए हैं।


पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने घटना में 5 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, "गढ़वा जिले के रंका प्रखंड के गोदरमाना में एक पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत की ख़बर अत्यंत दुःखद है। ईश्वर मृत लोगों को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को दुख के इस पहाड़ को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। जिला प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। जिले के आला अधिकारी स्थल पर पहुंच चुके हैं। जल्द ही अन्य जानकारियां साझा की जाएंगी।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static