Murder News... सेना के जवान ने पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, फिर की सुसाइड करने की कोशिश

Sunday, Mar 09, 2025-04:17 PM (IST)

Murder News: झारखंड के लोहरदगा में सेना के एक जवान ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के कैरो प्रखंड का है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर सेना का जवान सोमेश्वर और उसकी पत्नी नेहा के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर सोमेश्वर ने नेहा की पिटाई कर दी। इस दौरान नेहा के सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।

पत्नी की मौत के बाद सोमेश्वर ने खुद को फांसी लगाने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने समय रहते उसे बचा लिया। सेना का जवान सोमेश्वर उरांव की कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर रांची आया था। दंपति का एक 2 साल का बेटा भी है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static