NTPC DGM Murder in Hazaribagh: हजारीबाग में NTPC के DGM की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस

Saturday, Mar 08, 2025-02:55 PM (IST)

NTPC DGM Murder in Hazaribagh: झारखंड के हजारीबाग जिले में शनिवार को अज्ञात लोगों ने राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC) के एक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। 

अपने आवास से कोयला खदान स्थल की ओर जा रहे थे DGM।।NTPC DGM Kumar Gaurav Murdered

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कुमार गौरव (42) के रूप में हुई है और वह एनटीपीसी की केरेडारी कोयला खदान परियोजना में उपमहाप्रबंधक (डिस्पैच) के पद पर तैनात थे। हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कटकमदाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत फतह चौक के पास बंदूकधारियों ने गौरव को गोली मार दी। गोली उनके पीठ में लगी। उन्होंने कहा कि घटना के समय गौरव हजारीबाग शहर स्थित अपने आवास से कोयला खदान स्थल की ओर जा रहे थे। 

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधीक्षक अरविंद सिंह के अनुसार, बिहार के नालंदा निवासी एनटीपीसी अधिकारी को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static