पलामू में बेखौफ अपराधी, नमाज पढ़ कर घर लौट रहे मौलाना पर अपराधियों ने की फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

Saturday, Mar 01, 2025-04:40 PM (IST)

Palamu News: झारखंड के पलामू जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां अपराधियों ने एक मौलाना पर हमला किया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

मामला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के झारिवा का है। बताया जा रहा है कि मौलाना लाल मोहम्मद बीते शुक्रवार को कुदागा छोटी मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे। नमाज खत्म होने के बाद बाइक से घर लौटने के दौरान बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने उन पर पिस्टल तान दी और फायरिंग की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चल पाई। इसके बाद अपराधी भाग गए। वहीं, मौलाना पुलिस थाने में अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static