झारखंड में बेखौफ चेन स्नैचर, बच्चे को स्कूल छोड़कर घर लौट रही महिला की झपट ली चेन

Tuesday, Feb 18, 2025-04:26 PM (IST)

 Dhanbad News: झारखंड में चेन स्नेचर एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं। ताजा मामला धनबाद के सरायढेला क्षेत्र की है जहां अपराधी ने महिला के गले से सोने का चेन झपट कर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि महिला अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर वापस अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान चेन छिनतई की घटना घटी। भुक्तभोगी महिला ने सरायढेला थाना ने शिकायत दर्ज करायी है। परिजन सचिन जायसवाल का कहना है कि अपराधी पल्सर पर सवार होकर आए थे। बाइक में नंबर प्लेट भी नहीं था। चेन झपटने के बाद अपराधी सरायकेला क्षेत्र के गोल बिल्डिंग की तरफ भाग निकले।

सचिन ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने अपराधियों का पीछा भी किया परन्तु अपराधी बंदूक का भय दिखाया जिसके बाद वह आगे पीछा नहीं कर पाए और अपराधी भाग निकलने में सफल रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static