फिर लौट रहा है कोरोना? कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट मोड पर झारखंड, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

Sunday, May 25, 2025-04:35 PM (IST)

Jharkhand News: कोरोना की तबाही को लोग अभी तक ठीक तरह से भूले भी नहीं थे कि कोविड-19 के नए वेरिएंट JN-1 बीमारी फिर से तबाही मचाने को तैयार है। जी हां, देश के कई राज्यों में कोविड-19 के नए वेरिएंट JN-1 के केस सामने आए हैं जिसके बाद झारखंड में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।

JN-1 से झारखंड में भी स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। हालांकि अब तक झारखंड में इस नए वेरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है। वहीं, जमशेदपुर के लिए चिंता का विषय यह है कि यहां रोजाना उन सभी राज्यों से सैकड़ों लोग आते-जाते हैं। इसे लेकर सर्विलांस विभाग को अलर्ट किया गया है ताकि कोई सूचना या संदिग्ध मरीजों की जानकारी मिलते ही विभाग को सूचित किया जा सके। मामले में मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि झारखंड के लोगों में कोविड के प्रति अच्छी इम्युनिटी विकसित हो चुकी है। इस वजह से नए वेरिएंट से ज्यादा खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि JN-1 वेरिएंट कमजोर है, इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

बता दें कि दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, हरियाणा, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, राजस्थान, कर्नाटक में इस बीमारी की पुष्टि हो चुकी है। कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 का लक्षण भी पुराने से मिलता जुलता है। नए वेरिएंट जेएन.1 के लक्षण में बुखार, खांसी, गले में खराश, सिरदर्द, थकान और मांसपेशियों में दर्द, भूख में कमी, दस्त सहित गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं हो सकती है। इस तरह की परेशानी होने पर उसे नजरअंदाज नहीं करें। किसी विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लें। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि सावधानी बरतें, भीड़ भाड़ वाली जगहों में मास्क पहनें और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से सलाह लें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static