Road Accident: झारखंड में तेज रफ्तार का कहर, दो अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत
Monday, Mar 10, 2025-01:11 PM (IST)

Road Accident: झारखंड में अलग-अलग जिलों में हुए भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 3 लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दो अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत
दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाबूपुर के पास देर रात एक रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने के बाद घर लौट रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के धावा टॉड के पास की है, जहां बाइक और ऑटो की टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार 3 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान 2 की मौत हो गई।