Mahua Maji Accident: महाकुंभ से लौटने के क्रम में सांसद महुआ माजी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल, बेटा-बहू को भी लगी चोटें

Wednesday, Feb 26, 2025-11:58 AM (IST)

Mahua Maji Accident: महाकुंभ से लौटने के दौरान झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ माजी (Mahua Maji) भीषण सड़क हादसे की शिकार हो गई है। दरअसल, लातेहार के सदर थाना क्षेत्र स्थित होटवाग एनएच-75 के खुशबू ढाबा के पास खड़े ट्रक में स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। सांसद महुआ माजी, उनका बेटा, उनकी बहू और ड्राइवर घायल हो गए हैं। सांसद की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सांसद की हालत गंभीर बताई जा रही

बताया जा रहा है कि महुआ माजी का बेटा सोमवित माजी गाड़ी ड्राइव कर रहा था, इसी दौरान उसे झपकी आ गयी जिसके कारण ये हादसा हुआ। हालांकि सांसद महुआ माजी की स्थिति बेटे सोमवित के अनुसार खतरे से बाहर है। राज्यसभा सांसद के पुत्र सोमबीत मांझी ने बताया कि हम सभी महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे। इसी दौरान होटवाग के समीप नींद आने के कारण कार एक ट्रक में जा टकरा गई जिससे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

मामले में चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार भगत ने बताया कि राज्यसभा सांसद को बाएं हाथ की कलाई में चोट लगने के कारण फ्रैक्चर हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static