आरा में गोलीबारी से दहशत, तीन दोस्तों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, दो गंभीर

Sunday, Mar 16, 2025-08:18 AM (IST)

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले के आरा में शनिवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। टाउन थाना क्षेत्र के मीरगंज मोहल्ले में तीन दोस्तों को गोलियों से भून दिया गया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान उजियार टोला, बिंद टोली निवासी अजय शंकर उर्फ सिकंदर के रूप में हुई है, जो पहले से ही अपराध की दुनिया में शामिल था और पुलिस के लिए वांछित था। पुलिस ने बताया कि सिकंदर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह बाइक और मोबाइल लूट के एक मामले में फरार चल रहा था।

आपसी रंजिश में खूनी खेल, आरोपियों की हुई पहचान

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह हमला आपसी रंजिश (Gang Rivalry in Bihar) का नतीजा था। पुलिस ने बिंद टोली के ही दो लोगों को आरोपित के रूप में चिह्नित कर लिया है। थानाध्यक्ष देवराज राय के अनुसार, पुरानी दुश्मनी के कारण इस हमले को अंजाम दिया गया। इस हमले में घायल हुए शुभम यादव उर्फ राहुल (18 वर्ष) और दसई राम (20 वर्ष) को पैर और गर्दन में गोली लगी है, जबकि सिकंदर के सिर में तीन गोलियां मारी गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

होली खेलने निकले थे दोस्त, घात लगाकर किया गया हमला

घायलों के अनुसार, तीनों दोस्त रात में होली खेलने के लिए घर से निकले थे और अन्य दोस्तों के घर जा रहे थे। इसी दौरान जब वे मीरगंज कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचे, तो पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय और नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static