Bihar News: होली पर दर्दनाक हादसा: रंग खेलकर नहाने गईं 4 महिलाओं की डूबने से मौत; परिवार में पसरा मातम

Saturday, Mar 15, 2025-08:30 AM (IST)

Bihar News: बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अंचल के परजुआर गांव के एक तालाब में शुक्रवार को होली खेलने के बाद नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से चार महिलाओं की डूबने से मौत हो गयी है। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

अरेर थाने की प्रभारी निधि कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से चारों शवों को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों में परजुआर के पड‍़ोस के गांव दहिला की काजल कुमारी, चंदा देवी, अनु,कुमारी और लाखन कुमारी शामिल हैं जिनकी उम्र 20 से 30 वर्ष बताई गई है। वहीं इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया और परिजनों में चीख-पुकार मच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static