बहन से मिलकर घर लौट रहा था भाई, रास्ते में बदमाशों ने गोलियों से भूना...मौत; इलाके में दहशत का माहौल।। Crime News
Thursday, Mar 13, 2025-02:07 PM (IST)

Gaya Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यही कारण है कि आए दिन हत्या, लूट की घटना आम हो गई है। ताजा मामला गया जिले से सामने आया है, जहां पर बदमाशों ने बहन के घर से लौट रहे एक शख्स की गोलियों से भूनकर हत्या (Brother Murder) कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
बहन से मुलाकात कर घर वापस लौट रहा था भाई
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के सरवदा थाना क्षेत्र के खुखरी गांव के समीप महादलित टोला की है। मृतक की पहचान खिजरसराय थाना क्षेत्र के बैजना गांव निवासी जगदीश यादव के पुत्र नगीना यादव (45 वर्षाय) के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि नगीना यादव बुधवार को अपनी बहन से मुलाकात कर बाइक से घर वापस लौट रहा था तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने सरवदा थाना क्षेत्र के खुखरी गांव के महादलित टोला के पास उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे मौके पर ही नगीना यादव की मौत हो गई। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
जांच में जुटी पुलिस।। Bihar Police
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। हत्या के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।