बिहार में मुफ्त स्वास्थ्य जांच अभियान: हाई बीपी, डायबिटीज और कैंसर की निःशुल्क स्क्रीनिंग

Tuesday, Mar 04, 2025-07:29 PM (IST)

पटना:बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने विशेष गैर-संचारी रोग (NCD) स्क्रीनिंग अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत उच्च रक्तचाप (हाई बीपी), मधुमेह (डायबिटीज), स्तन कैंसर, मौखिक कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की निःशुल्क जांच, स्क्रीनिंग, परामर्श और दवा वितरण की सुविधा दी जा रही है।

कहां और कब मिलेगा फायदा?

यह अभियान 31 मार्च 2025 तक बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में प्रतिदिन सुबह 09:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक चलाया जा रहा है। 30 साल से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों की मुफ्त जांच की जा रही है। जिनकी अब तक स्क्रीनिंग नहीं हुई है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जांच और इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।

क्यों जरूरी है यह जांच?

आज के समय में हाई बीपी, डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियाँ सिर्फ बुजुर्गों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि युवा और मध्यम आयु वर्ग के लोग भी तेजी से इनका शिकार हो रहे हैं। इन बीमारियों की जल्द पहचान और समय पर इलाज से गंभीर जटिलताओं से बचा जा सकता है।

क्या करें?

  • अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल या आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जाएं
  • फ्री में जांच कराएं और जरूरत पड़ने पर मुफ्त दवाएं लें
  • इस अभियान की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं

अधिक जानकारी के लिए अगर आपको इस अभियान से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो 104 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static