डॉ. बिन्दे कुमार बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के नये कार्यकारी कुलपति नियुक्त

Friday, Jul 04, 2025-09:39 PM (IST)

पटना:बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने डॉ. बिन्दे कुमार को बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना का कार्यकारी कुलपति नियुक्त किया है। यह नियुक्ति बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय अधिनियम, 2021 की धारा 11(7) के तहत की गई है। डॉ. बिन्दे कुमार वर्तमान में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS), पटना में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। वे अगले आदेश तक कुलपति का कार्यभार अपने वर्तमान दायित्वों के अतिरिक्त संभालेंगे।

PunjabKesari

सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, वे कुलपति के सभी कार्यों का निष्पादन तब तक करेंगे जब तक कि नये कुलपति पदभार ग्रहण नहीं कर लेते। इस प्रस्ताव को सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है।

व्यापक सूचना प्रेषण

इस अधिसूचना की प्रतिलिपि बिहार सरकार के सभी प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सा महाविद्यालयों, सिविल सर्जनों, फार्मेसी कॉलेजों, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय चिकित्सा परिषदों, बिहार राज्य फार्मेसी परिषद, बिहार दंत परिषद और अन्य सभी संबंधित संस्थानों को सूचनार्थ भेजी गई है।

PunjabKesari

इसके अलावा ई-गजट प्रकाशन हेतु वित्त विभाग को, तथा मुख्यमंत्री सचिवालय, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, वित्त विभाग, सामान्य प्रशासन, सभी प्रमंडलीय आयुक्तों और जिला पदाधिकारियों को भी अधिसूचना की प्रति प्रेषित की गई है।

इस आदेश को स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने हेतु आईटी प्रभाग को भी निर्देशित किया गया है, जिससे आमजन और संबंधित संस्थाएं इसे ऑनलाइन भी देख सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static