बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-25 का परीक्षा परिणाम घोषित किया, पीएच.डी. पाठ्यक्रम की हुई शुरुआत

Monday, Jun 30, 2025-06:09 PM (IST)

पटना:बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय द्वारा बी०टेक पाठ्यक्रम को ससमय करते हुये शैक्षणिक सत्र 2021-2025 के आठवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा रहा है। साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा इस सत्र से पीएच०डी० पाठ्यक्रम (पूर्णकालिक एवं अंशकालिक) की भी शुरूआत की जा रही है। पीएच०डी०  पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची भी आज प्रकाशित की जा रही है। ससमय एकेडमिक सत्र के परीक्षाफल की घोषणाओं से छात्र-छात्राओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता परिलक्षित होती है। साथ ही पीएच०डी० पाठ्यक्रम को आरंभ करना विश्वविद्यालय की शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में भी नयी पहल को दर्शाता है।

 प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा, यह बिहार के लिये अत्यंत गर्व का क्षण है। 05 रू० प्रतिमाह में राजकीय पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा एवं 10 रू० मासिक ट्यूशन फीस पर राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में बी०टेक एवं एम०टेक पाठ्यक्रमों की शुरुआत एवं अब आत्मविश्वास के साथ पीएच०डी० की दिशा में कदम बढ़ाना यह राज्य के भविष्य और इंजीनियरों और शोधकर्ताओं को सशक्त करने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने यह भी बताया कि अत्याधुनिक संरचना, बी०पी०एस०सी० से चयनित संकाय, छात्रावास जैसी सुविधाएँ छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट और IITS, NITS एवं अन्य संस्थानों में उच्च शिक्षा में प्रवेश दिलाने में मदद कर रही है। साथ ही B-Tech एवं M-Tech पाठ्यक्रम में एक तिहाई सीटें छात्राओं के लिये आरक्षित किया गया है, जिससे सभी वर्ग के छात्राओं की तकनीकी शिक्षा के समान अवसर प्राप्त हो सके।

विभागीय सचिव, डॉ० प्रतिमा द्वारा बताया गया कि छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत के परिणामों को ससमय प्रकाशित करना वास्तविक उपलब्धि का पैमाना है। राज्य सरकार द्वारा किये गये प्रयासो यथा इंडस्ट्री इंस्टच्यूट मीट, विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के साथ किये गये डव्न्, उद्योग मांग के अनुरूप प्रारंभ किये गये नये पाठ्यक्रम (AI, IOT, Cyber Security, Food Technology and Management) इत्यादि से छात्र-छात्राओं को रोजगार के नये अवसर उपलब्ध हो रहा है।

बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० (डॉ०) एस० के० वर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय को उत्कृष्टता के लिये वर्ष 2024 में ISTE द्वारा बेस्ट इमर्जिंग यूनिवर्सिटी का पुरस्कार प्रदान किया गया है। उन्होंनें घोषणा की कि आगामी सत्र 2025-27 से बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय द्वारा Geoinformatics  में M.Tech पाठ्यक्रम आरंभ किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त समय पर परिणामों के साथ-साथ इस वर्ष समय पर नामांकन भी शुरू किये जायेंगें और 2025- 29 बैच की कक्षाएँ 21 जुलाई से आंरभ होगी। उन्होंने कहा कि पारदर्शी मूल्यांकन प्रणाली और अनुसंधान आधारित कार्यक्रम बिहार के तकनीकी शिक्षा परिदृश्य को एक नई दिशा देंगें।

प्रेस वार्ता में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही जिनमें विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, मंत्री सुमित कुमार सिंह, सचिव डा० प्रतिमा, कुलपति प्रो० एस० के० वर्मा अपर सचिव सह निदेशक, अहमद महमुद कुल सचिव प्रदीप कुमार, बिहार कॉउन्सिल ऑन साईंस एण्ड टेक्नोलॉजी के परियोजना निदेशक डॉ० अनन्त कुमार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी, विशिष्ट अतिथि एवं मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कार्यक्रम का समापन बिहार कॉउन्सिल ऑन साईंस एण्ड टेक्नोलॉजी के परियोजना निदेशक डॉ० अनन्त कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय की ओर से सभी छात्र-छात्राओं के उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएँ दी गयी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static