बिहार में रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन की उम्मीद, चावल-गेहूं-मक्का में ऐतिहासिक बढ़ोतरी: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

Tuesday, Jun 17, 2025-08:47 PM (IST)

पटना: उप मुख्यमंत्री-सह-कृषि मंत्री, बिहार विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कृषि वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के प्रमुख फसलों के क्षेत्रफल, उत्पादन एवं उत्पादकता से संबंधित तृतीय अग्रिम पूर्वानुमान (Advance Estimate) जारी किए। यह पूर्वानुमान राज्य के योजना एवं विकास विभाग (अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय), द्वारा एकत्रित आँकड़ों, फील्ड निरीक्षण, किसानों से प्राप्त जानकारी तथा तकनीकी विश्लेषण के आधार पर तैयार किया गया है।

सिन्हा ने जानकारी दी कि इस वर्ष राज्य में कुल खाद्यान्न उत्पादन के 226.807 लाख मेट्रिक टन तक पहुँचने की संभावना है, जो पिछले वर्ष से 14.73 लाख मेट्रिक टन अधिक  है। यह राज्य सरकार की कृषि नीति, तकनीकी हस्तक्षेप एवं किसानों की मेहनत का परिणाम है। चावल का अनुमानित उत्पादन 94.05 लाख मेट्रिक टन, गेहूँ का 74.34 लाख मेट्रिक टन तथा मक्का का 54.17 लाख मेट्रिक टन आंका गया है। इससे स्पष्ट है कि बिहार में अनाज उत्पादन में सतत् वृद्धि हो रही है।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त दलहन उत्पादन का अनुमान 4.00 लाख मेट्रिक टन तथा तेलहन उत्पादन का अनुमान 1.21 लाख मेट्रिक टन है। यह आँकड़े राज्य के पोषण सुरक्षा, खाद्य आत्मनिर्भरता और किसानों की आय वृद्धि की दिशा में सरकार के प्रतिबद्ध प्रयासों को दर्शाते हैं।

मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण बीज, उर्वरक, तकनीकी मार्गदर्शन और अनुदान सहायता प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही मौसम आधारित कृषि सलाह, मृदा परीक्षण, सिंचाई सुविधाएं और फसल बीमा जैसी योजनाओं ने उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।
उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन अग्रिम अनुमानों के आधार पर कृषि प्रबंधन, फसल विविधीकरण, विपणन व्यवस्था एवं भंडारण योजनाओं को और प्रभावी बनाया जाए। साथ ही, उन्होंने किसानों से अपील की कि वे वैज्ञानिक तरीकों और कृषि तकनीकों को अपनाकर उत्पादन और लाभ में वृद्धि करें।

यह अग्रिम अनुमान राज्य के लिए सकारात्मक संकेत है, जो भविष्य में कृषि क्षेत्र की स्थायित्वपूर्ण प्रगति और किसानों की समृद्धि की दिशा में नई दिशा प्रदान करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static