Akashdeep: एक बिहारी जो पूरे इंग्लैंड पर पड़ गया भारी, कैंसर से जूझ रही बहन के लिए समर्पित किया अपना 10 विकेट

Tuesday, Jul 08, 2025-10:19 AM (IST)

बिहार डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Cricket Team) ने बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड (England) को तीन सौ 36 रनों के बड़े अंतर से हरा कर इतिहास रच दिया है। इस जीत के शिल्पकार तेज गेंदबाज आकाशदीप रहे। आकाशदीप के शानदार प्रदर्शन पर लोग अब यही कर रहे हैं कि एक बिहारी इंग्लैंड पर पड़ गया भारी।

PunjabKesari

दरअसल, लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने पांच विकेट से भारत को करारी शिकस्त दी थी। वहीं इसके बाद भारत के सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में भारतीय टीम में बिहार की माटी के लाल आकाशदीप की एंट्री हुई। आकाशदीप को लेकर एक्सपर्ट्स तमाम तरह के सवाल उठा रहे थे लेकिन बर्मिंघम टेस्ट में आकाशदीप ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को हैरान कर दिया। आकाशदीप की लाइन और लेंग्थ का जवाब इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास नहीं था। एक ही टप्पे से आकाशदीप तीखा इन स्विंग गेंद डाल रहे थे और उसी टप्पे से वह तेजी से आउट स्विंग गेंद निकाल रहे थे। उनकी धारदार बॉलिंग के सामने इंग्लैंड के नामी गिरामी बल्लेबाजों की एक न चली। 

PunjabKesari

पहली पारी में आकाशदीप ने 20 ओवर में 88 रन देकर इंग्लैंड के चार शीर्ष बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। आकाशदीप ने बेन डकेट, पोप, हैरी ब्रुक और क्रिस वोक्स को आउट कर दिया। बेन डकेट और हैरी ब्रुक का विकट गिरने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज पहली पारी में भारत के द्वारा बनाए गए रन से काफी दूर रह गए। इस अंतर ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को हमेशा दबाव में रखा। वहीं आकाशदीप ने दूसरी पारी में तो गजब की घातक बॉलिंग डाली। उन्होंने 21 दशमलव एक ओवर में कुल 99 रन देकर इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को धाराशाई कर दिया। इस पारी में भी आकाशदीप ने इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज बेन डकेट की गिल्लियां बिखेर दी। जो रूट को जिस गेंद पर आकाशदीप ने बोल्ड कर दिया उसे इस मैच का सबसे बेहतरीन गेंद बताया जा रहा है। 

PunjabKesari

वहीं आकाशदीप ने पोप, हैरी ब्रुक, स्मिथ और बी कार्स को भी पवैलियन का रास्ता दिखा दिया। इस तरह से आकाशदीप ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के दस शीर्ष बल्लेबाजों को आउट कर भारत की जीत में सबसे अहम भूमिका निभाई। आकाशदीप ने अपनी घातक और सटीक गेंदबाजी से बुमराह की कमी भी महसूस नहीं होने दी। क्रिकेट के एक्सपर्ट्स का मानना है कि लॉडर्स की कंडिशन आकाशदीप के लिए और भी मुफीद है। भारत और इंग्लैंड के बीच अब तीसरा टेस्ट मैच 10 से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा। लॉर्डस को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है। लॉर्ड्स में खेलना आकाशदीप के लिए एक सपना ही था। लेकिन उन्होंने इस सपने को सच कर दिखाया है। उम्मीद है कि लॉडर्स सहित दूसरे मैचों में भी आकाशदीप भारत की जीत की इबारत लिखने में अहम योगदान देंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static