भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पत्नी संग पहुंचे Ranchi, फाउंडेशन के फुटबॉल कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
Saturday, Apr 20, 2024-11:30 AM (IST)

रांची: भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी के साथ बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर सचिन की झलक पाने को लेकर लोगों में बड़ी उत्सुकता नजर आयी। फिलहाल सचिन तेंदुलकर रेडिशन ब्लू होटल से ओरमांझी के लिए रवाना हो चुके हैं।
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची से निकलने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुआ कहा कि मैं यहां अपने फाउंडेशन के लिए आया हूं। उन्होंने आगे कहा कि सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन यहां के यूथ फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करता है। खासकर मैं यहां की महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने आया हूं। वहीं, बताया जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के फुटबॉल कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जो कि ओरमांझी में आयोजित होगा।
जानकारी के अनुसार युवा फाउंडेशन का कार्यक्रम ओरमांझी में है, जहां बालिकाओं को फुटबॉल सिखाया जाता है। सचिन उनसे मुलाकात करेंगे। वहीं, सचिन तेंदुलकर के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस दौरान रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे।