8 साल के यशराज संग साइकिल से वैष्णो देवी की यात्रा पर निकले पिता, बेटे ने जताई थी ये इच्छा

Friday, Jan 17, 2025-02:49 PM (IST)

पटनाः एक तरफ कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था कम होने का नाम रहीं ले रही। इसका ताजा उदारहण बिहार में देखने को मिला है, जहां बोधगया के रहने वाले प्रकाश गुप्ता ने अपने आठ साल के बेटे के साथ साइकिल से वैष्णो देवी की यात्रा शुरू की है। वैष्णो देवी तक की यह साइकिल यात्रा लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, बोधगया स्थित रामपुर के रहने वाले प्रकाश कुमार गुप्ता ने अपने 8 वर्षीय बेटे यशराज के साथ साइकिल से वैष्णो देवी की यात्रा शुरू की है। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मां मंगला गौरी के दर्शन के बाद उन्होंने अपनी इस अनोखी यात्रा की शुरुआत की। 

PunjabKesari

प्रकाश कुमार का बोधगया दुमुहान पर छोटा सा ढाबा है। प्रकाश बताते हैं कि यह यात्रा बेटे यशराज की इच्छा पूरी करने के लिए की जा रही है। यशराज ने कहा था कि वह साइकिल से वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहता है। पिता ने उसकी इस भावना को सम्मान देते हुए यह संकल्प लिया। 

PunjabKesari

प्रकाश ने यह भी बताया कि इससे पहले अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पिता-पुत्र की जोड़ी साइकिल से बोधगया से अयोध्या तक गई थी। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रकाश ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म को बढ़ावा देना और विश्व में सुख-शांति की प्रार्थना करना है। वे चाहते हैं कि भारत पर किसी भी प्रकार की आपदा न आए। यात्रा के दौरान पिता-पुत्र प्रतिदिन 90 से 100 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static