नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 99 किलो गांजा के साथ 8 गिरफ्तार
Monday, May 26, 2025-08:37 AM (IST)

मोतिहारी: भारत-नेपाल सीमा से लगे बिहार के पूर्वी चंपारण में सीमा के नजदीक इलाके से 99 किलोग्राम गांजा के साथ आठ तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पिठ्ठू बैग में भर कर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में लाया जा रहा था
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर रविवार को 99 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजा पिठ्ठू बैग में भरकर आठ तस्करों द्वारा नेपाल से भारतीय क्षेत्र में लाया जा रहा था। गिरफ्तार तस्करों की पहचान संग्रामपुर थाना के भटवलिया ग्रामवासी 41 वर्षीय प्रभु महतो एवं 50 वर्षीय श्यामलाल महतो, केसरिया थाना के सागर चूड़ामन ग्रामवासी 28 वर्षीय गोपी महतो, तुरकौलिया थाना के माधोपुर मधुमालत निवासी 25 वर्षीय मुन्ना पासवान, माधोपुर निवासी 22 वर्षीय विनोद महतो, अमवा निवासी 46 वर्षीय नवल यादव, रविन्द्र राय तथा माधोपुर जगवाडीह निवासी 45 वर्षीय राजा महतो की गयी है।
छपरा और सीवन जिलों में होनी थी सप्लाई
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांजा तस्करों के सरगना आदापुर निवासी रजाक मियां का पुत्र नौशाद आलम है। इसी के द्वारा व्यवस्था की गयी गाड़ी में बरामद गांजा को लोड कर छपरा और सीवन जिलों के लिए भेजा जाना था। गांजा तस्करी में नौशाद की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा है।