लालू परिवार में आई खुशखबरी! तेजस्वी यादव दूसरी बार बने पिता, पत्नी राजश्री ने दिया बेटे को जन्म

Tuesday, May 27, 2025-08:30 AM (IST)

Tejashwi Yadav News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर पिता बने हैं। तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने एक बेटे को जन्म दिया है। तेजस्वी यादव ने आज यानी मंगलवार सुबह एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बेटे की तस्वीर भी एक्स पर शेयर की है। 

'सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ...'

तेजस्वी यादव ने 'एक्स' पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं. जय हनुमान!" वहीं तेजस्वी यादव की ओर से यह खुशखबरी शेयर करने के बाद उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही है। तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने भी इस मौके पर खुशी जताते हुए एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "जूनियर टूटू को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।"

गौरतलब है कि तेजस्‍वी यादव ने राजश्री के साथ 2021 में शादी  रचाई थी। 2023 में तेजस्‍वी यादव पहली बार एक बेटी के पिता बने थे। उनकी बेटी का नाम कात्‍यायनी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static