मंत्री आलमगीर आलम को ED ने भेजा समन, कल 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया

Sunday, May 12, 2024-04:18 PM (IST)

Ranchi: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने समन जारी किया है। ईडी ने आलमगीर आलम को 14 मई की सुबह 11 बजे ईडी के एयरपोर्ट रोड स्थित जोनल कार्यालय में पूछताछ के लिए है।

ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार के खिलाफ पेश किया आरोप पत्र, कहा- सरकार काम करने के लिए नहीं, बल्कि कमाने के लिए है

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री आलमगीर आलम को उनके पीएस के यहां से मिले 35 करोड़ रुपये को लेकर समन जारी किया गया है। बता दें कि बीते सोमवार को झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उसके नौकर के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। ईडी की रेड में 35 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे। ईडी ने संजीव लाल व जहांगीर आलम को सात मई की देर रात ही गिरफ्तार कर लिया था। वे फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं।

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने झारखंड के साथ कभी सौतेला व्यवहार नहीं किया: निर्मला सीतारमण

अवैध खनन मामले की जांच के समय से ही ईडी के अधिकारियों की नजर उन पर थी क्योंकि बरहरवा टोल विवाद मामले में दर्ज प्राथमिकी में उनका नाम शामिल था। पिछले दिनों इनके पीएस संजीव लाल व सहायक जहांगीर आलम के घर से करोड़ों के कैश बरामद होने के बाद ईडी ने इन्हें समन जारी किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static