कल 2 दिवसीय दौरे पर झारखंड आएगी निर्वाचन आयोग की टीम, चुनावी तैयारियों और सुरक्षा को लेकर होगी चर्चा

Sunday, Sep 22, 2024-02:55 PM (IST)

रांची: झारखंड में जल्द ही चुनावी बिगुल बज सकता है। दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग की टीम  23 और 24 सितंबर के दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रही है। इस दौरान आयोग की टीम झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में बैठकें कर विचार विमर्श करेगी।

मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम रांची आएगी। टीम 23 सितंबर को सुबह 9 बजे झारखंड पहुंचेगी। भारत निर्वाचन आयोग की टीम  4 बैठकें 23 सितंबर और 1 बैठक 24 सितंबर को करेगी। वहीं  23 सितंबर को निर्वाचन आयोग की टीम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी। यह बैठक होटल रेडिसन ब्लू में होगी। 

इस बैठक के बाद चुनाव तैयारी की जानकारी साझा करने के लिए टीम एनफोर्समेंट एजेंसियों के पदाधिकारियों सहित राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और नोडल पुलिस अफसर के साथ बैठक करेगी। वहीं चुनाव के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्वाचन आयोग की टीम 24 सितंबर को सभी जिलों के डीसी, आईजी, डीआईजी, एसएसपी और एसपी के साथ बैठक करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static