Jharkhand News... झारखंड में संचालित CM School of Excellence में प्री बोर्ड 2 की परीक्षाएं शुरू

Thursday, Jan 08, 2026-11:02 AM (IST)

Ranchi News: झारखंड के सभी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को और मजबूत करने के लिए बीते बुधवार से प्री बोर्ड 2 की परीक्षाएं शुरू हुई। प्री बोर्ड 2 की परीक्षा में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के 13,660 स्कूली छात्र -छात्राएं शामिल हो रहे हैं।

कक्षा 10वीं में 6,551 और कक्षा 12वीं में 7,109 छात्र -छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा परीक्षा संचालन के लिए विशेष मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है। साथ ही विद्यालयों को प्रश्न पत्रों की प्रति सीबीएसई शिक्षा ईमेल आईडी पर उपलब्ध कराई गई है। परीक्षा कदाचार मुक्त और सीबीएसई के दिशा -निर्देशों के अनुरूप हो, यह शत -प्रतिशत सुनिश्चित किया जा रहा है।

प्री टेस्ट 2 के उपरांत संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों को संबंधित विद्यालयों के प्री टेस्ट 2 का समेकित परीक्षाफल तैयार करते हुए विस्तृत विश्लेषण रिजल्ट के आधार पर छात्रों की ए, बी, सी, डी ग्रेडिंग करने का निर्देश दिया गया है। ग्रेड सी और डी के छात्रों के लिए विशेष रेमेडियल कक्षाएं दिवस वार एवं विषयवार, दो घंटे प्रतिदिन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। विद्यालय प्री टेस्ट 2 संपन्न होने के बाद दिनांक 10 फरवरी तक प्रतिदिन विषयवार मॉडल टेस्ट पेपर का अभ्यास भी कराएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static