ED Raid: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री के घर ईडी की रेड, करोड़ों रुपए के लेनदेन से जुड़ा है मामला

Friday, Jan 10, 2025-11:34 AM (IST)

BIG BREAKING: बिहार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राजद विधायक आलोक मेहता के आवास पर ईडी की टीम ने सुबह-सुबह छापेमारी की। बताया जा रहा है कि करोड़ों के लेनदेन मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) यह कार्रवाई कर रही है। इस छापेमारी के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है।

PunjabKesari

18 ठिकानों पर हो रही छापेमारी 
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की एक टीम ने उनके पटना स्थित सरकारी आवास 12 मेंगल्स रोड स्थित सरकारी आवास पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू की। बिहार, पश्चिम बंगाल (कोलकाता), उत्तर प्रदेश और दिल्ली में करीब 18 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि पूरा मामला वैशाली कोऑपरेटिव बैंक से जुड़ा है, जिसमें करोड़ों रुपए के लेनदेन की जांच की जा रही है। 

PunjabKesari

लालू यादव के बेहद करीबी हैं आलोक मेहता
बता दें कि आलोक मेहता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी नेताओं में गिने जाते हैं। उनके पिता तुलसी प्रसाद मेहता भी लालू सरकार में मंत्री रह चुके हैं। आलोक मेहता पार्टी में भी कई अहम पदों को संभाल चुके हैं। वह उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से राजद से सांसद भी रह चुके है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static