Dumraon Assembly Seat: डुमरांव विधानसभा सीट के पिछले नतीजे II Bihar Election 2020

10/8/2020 5:32:54 PM

बक्सरः बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक डुमरांव विधानसभा सीट (Dumraon Assembly Seat) है। बक्सर जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

बता दें कि यह सीट साल 1951 से ही अस्तित्व में है। इस सीट पर साल 1951 में पहली बार विधानसभा के चुनाव हुए। जिसमें कांग्रेस (Congress) को जीत मिली और हरिहर प्रसाद सिंह चुनाव जीते। इसके बाद 1957 और 1962 में भी कांग्रेस (Congress) का ही कब्जा रहा। 1957 और 1962 में लगातार दो बार गंगा प्रसाद सिंह चुनाव जीते। 1967 में निर्दलीय एच.पी. सिंह चुनाव जीतने में कामयाब रहे। 1972 में भी हरिहर प्रसाद सिंह ही विधायक चुने गए लेकिन इस बार वो निर्दलीय नहीं बल्कि कांग्रेस (O) की तरफ से चुनावी मैदान में थे। 1977 में इस सीट पर सीपीआई (CPI) ने कब्जा जमाया और रामाश्रय सिंह विधायक चुने गए।

1980 में कांग्रेस (Congress) ने एक बार फिर से वापसी की और राजा राम आर्या विधायक चुने गए लेकिन 1981 में उनके निधन के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस (Congress) इंदिरा के वी.एन. भारती विधायक चुने गए। 1985 में इस सीट पर कांग्रेस (Congress) के बसंत सिंह विधायक बने। बसंत सिंह इसके बाद 1990 और 1995 में भी विधायक बने लेकिन दोनों बार जनता दल के टिकट पर वो चुनाव जीते। इसके बाद लगातार तीन बार ददन सिंह यादव चुनाव जीते। 2000 में निर्दलीय, 2005 के फरवरी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की तरफ से तो 2005 के अक्टूबर में अखिल जन विकास दल की ओर से चुनाव जीते। 2010 में जेडीयू (JDU) की तरफ से डॉ. दाउद अली चुनाव जीते तो 2015 में जदयू (JDU) के ही ददन सिंह यादव एक बार फिर से चुनाव जीते।

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
अब अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में इस सीट पर जदयू (JDU) के ददन यादव ने बीएलएसपी( BLSP) के राम बिहारी सिंह को 30 हजार 339 वोटों से हराया और विधायक चुने गए। ददन यादव को कुल 81 हजार 81 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे राम बिहारी सिंह को कुल 50 हजार 742 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय श्रीकांत सिंह को कुल 14 हजार 656 वोट मिले थे।
PunjabKesari
विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे
वहीं 2010 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर जदयू (JDU) के डॉ. दाउद अली ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुनील कुमार को 19 हजार 846 वोटों से हराया और विधायक चुने गए। डॉ. दाउद अली को कुल 42 हजार 538 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे सुनील कुमार को कुल 22 हजार 692 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे जेडीएस (JDS) के ददन यादव को कुल 17 हजार 956 वोट मिले थे।
PunjabKesari
विधानसभा चुनाव 2005 के नतीजे
वहीं 2005 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर अखिल जन विकास दल के ददन सिंह ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राम बिहारी सिंह को 8 हजार 505 वोटों से हराया और विधायक चुने गए। ददन सिंह को कुल 31 हजार 89 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे राम बिहारी सिंह को कुल 22 हजार 584 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे बीएसपी (BSP) की अनुराधा देवी को कुल 21 हजार 730 वोट मिले थे।
PunjabKesari
2010 और 2015 के चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर दोनों बार जनता दल यूनाइटेड को जीत मिली है। बता दें कि इस सीट पर जेडीयू (JDU) जब बीजेपी  (BJP) के साथ चुनावी मैदान में थी तब भी और जब राजद (RJD) के साथ थी तब भी दोनों बार जीत मिली। इस बार एक बार फिर से बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) एक साथ चुनाव लड़ रही है।

ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इस सीट पर NDA का पलड़ा थोड़ा भारी दिखाई जरूर दे रहा है। हालांकि जिस तरह से इस बार का चुनाव हो रहा है ऐसे में यह कह पाना काफी मुश्किल है कि किस पार्टी को जीत मिलेगी। कोरोना और बाढ़ की वजह से विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है ऐसे में इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static