बिहार विधान परिषद के सभापति के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए JDU के देवेश चंद्र ठाकुर

Wednesday, Aug 24, 2022-07:09 PM (IST)

 

पटनाः जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री देवेश चंद्र ठाकुर निर्विरोध बिहार विधान परिषद के सभापति निर्वाचित हो गए हैं। विधान परिषद में सभापति पद के लिए नामांकन की निर्धारित समय सीमा बुधवार 12 बजे दिन तक देवेश चंद्र ठाकुर के पक्ष में 5 सेट में नामजदगी का पर्चा दाखिल किया गया।

PunjabKesari

किसी अन्य उम्मीदवार के नामांकन दाखिल नहीं करने के कारण ठाकुर का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया था। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा गुरुवार को सदन के अंदर ही की जाएगी। बिहार विधान परिषद में सभापति का पद काफी समय से रिक्त था।

PunjabKesari

कार्यकारी सभापति के रूप में भाजपा के अवधेश नारायण सिंह काम कर रहे थे। इस वर्ष 9 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के राजग से नाता तोड़ 10 अगस्त को महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद से तय माना जा रहा था कि परिषद के सभापति पद की जिम्मेवारी महागठबंधन के ही किसी सदस्य को दी जाएगी।

PunjabKesari
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static