Dehri Assembly Seat: डेहरी विधानसभा सीट के पिछले नतीजे II Bihar Election 2020
Friday, Oct 09, 2020-02:11 PM (IST)
रोहतासः बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक डेहरी विधानसभा सीट (Dehri Assembly Seat) है। रोहतास जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र काराकाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
बता दें कि यह सीट साल 1951 से ही अस्तित्व में है। इस सीट पर पहली बार साल 1951 में विधानसभा के चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) हुए और सोशलिस्ट पार्टी के बसावन सिन्हा चुनाव जीते। इसके बाद 1957 में भी प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के बसावन सिन्हा ही चुनाव जीते। साल 1962 से लेकर 1972 तक लगातार इस सीट पर कांग्रेस (Congress) का कब्जा रहा। 1962 और 1967 में अब्दुल कय्यूम अंसारी। 1969 में रियासत करीम और 1972 में तीसरी बार अब्दुल कय्यूम अंसारी ही विधायक चुने गए। 1977 में बसावन सिंह एक बार फिर से जनता पार्टी की तरफ से चुनाव लड़े और जीते। 1980 में भी इस सीट पर जनता पार्टी का ही कब्जा रहा और मोहम्मद इलियास हुसैन चुनाव जीते।
1985 में कांग्रेस (Congress) के खालिद अनवर अंसारी विधायक चुने गए। 1990 और 1995 में जनता दल के मोहम्मद इलियास हुसैन विधायक चुने गए। इसके बाद 2000 में भी लगातार तीसरी बार इलियास हुसैन विधायक चुने गए लेकिन इस बार वो राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की तरफ से चुनावी मैदान में थे। 2005 और 2010 में इस सीट पर किसी भी पार्टी को नहीं बल्कि निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली। 2005 में प्रदीप कुमार जोशी विधायक बने तो 2010 में ज्योति रश्मि चुनाव जीतीं। 2015 में मोहम्मद इलियास हुसैन एक बार फिर से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की तरफ से मैदान में थे और उन्होंने जीत हासिल की। 2019 में इस सीट पर उपचुनाव हुए जिसमें पहली बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जीत मिली और सत्यनारायण सिंह यादव विधायक चुने गए।
विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
अब अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मोहम्मद इलियास हुसैन ने बीएलएसपी (BLSP) के जितेंद्र कुमार को 3 हजार 898 वोटों से हराया और विधायक चुने गए। मोहम्मद इलियास हुसैन को कुल 49 हजार 402 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे जितेंद्र कुमार को कुल 45 हजार 504 वोट मिले थे। वहीं तीसरे स्थान पर रहे आरएसडब्ल्यूडी (RSWD) के प्रदीप कुमार जोशी को कुल 29 हजार 541 वोट मिले थे।
विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे
वहीं 2010 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर निर्दलीय ज्योति रश्मि ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मोहम्मद इलियास हुसैन को 9 हजार 815 वोटों से हराया और विधायक चुनी गईं। ज्योति रश्मि को कुल 43 हजार 634 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे मोहम्मद इलियास हुसैन को कुल 33 हजार 819 वोट मिले थे। वहीं तीसरे स्थान पर रहे बीजेपी (BJP) के अवधेश नारायण सिंह को कुल 27 हजार 508 वोट मिले थे।
विधानसभा चुनाव 2005 के नतीजे
वहीं 2005 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर निर्दलीय प्रदीप कुमार जोशी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मोहम्मद इलियास हुसैन को 43 हजार 277 वोटों से हराया और विधायक चुने गए प्रदीप कुमार जोशी को कुल 70 हजार 558 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे मोहम्मद इलियास हुसैन को कुल 27 हजार 281 वोट मिले थे। वहीं तीसरे स्थान पर रही बीजेपी (BJP) की शीला सिंह को कुल 8 हजार 878 वोट मिले थे।
पिछले तीन चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर दो बार निर्दलीय और एक बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का कब्जा रहा है। इस बार बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) एक साथ चुनावी मैदान में है लेकिन जिस तरह से सरकार के कामों को लेकर विरोध हो रहा है। ऐसे में क्या बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) गठबंधन इस सीट को अपने खाते में कर पाती है या नहीं यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा।