गया में दर्दनाक हादसा, घर लौट रहे 2 युवकों को यूं खींच ले गई मौत; दोस्त के साथ साढ़ू को प्रसाद देने गया था प्रभु मांझी।। Gaya Road Accident
Wednesday, Oct 29, 2025-05:02 PM (IST)
Gaya Road Accident: बिहार के गयाजी जिले में मंगलवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हुआ, जहां एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
छठ पूजा का प्रसाद देकर लौट रहे थे घर
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के टनकुप्पा प्रखंड के महाबिगहा गांव के पास की है। मृतकों में से एक की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के चिरौरिया गांव निवासी प्रभु मांझी (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक की पहचान की प्रक्रिया जारी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को प्रभु मांझी अपने दोस्त के साथ साढ़ू के घर छठ का प्रसाद देने गया था। प्रसाद देकर दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे। तभी महाबिगहा गांव के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

