नीतीश सरकार का तोहफा, बिहार के सरकारी कर्मियों के लिए बढ़ा महंगाई भत्ता

Saturday, Jul 13, 2024-08:46 AM (IST)

पटना: बिहार सरकार ने राज्य में पंचम और षष्ठम् केंद्रीय वेतनमान के तहत वेतन और पेंशन प्राप्त कर रहे सरकारी कर्मियों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता में सोलह प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि षष्ठम् केंद्रीय वेतनमान में वेतन और पेंशन प्राप्त कर रहे बिहार के सरकारी सेवकों, पेंशनभोगियों एवं पारिवारिक पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 230 प्रतिशत से बढ़ाकर 239 प्रतिशत और पंचम केंद्रीय वेतनमान में वेतन और पेंशन प्राप्त कर रहे बिहार के सरकारी सेवकों, पेंशनभोगियों एवं पारिवारिक पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 427 प्रतिशत से बढ़ाकर 443 प्रतिशत किया गया है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि महंगाई भत्ता में यह बढ़ोतरी 01 जनवरी 2024 से प्रभावी होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static