सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में उमड़ी भीड़, ''हर हर महादेव'' के जयघोष से गूंज उठा मंदिर परिसर

Monday, Jul 29, 2024-11:17 AM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में आधी रात को आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ा। पहलेजाघाट से पवित्र गंगाजल लेकर चले डाक कावरियों का जत्था बाबा गरीबनाथ के मंदिर पहुंचते ही पूरा इलाका हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। पूरा मंदिर परिसर में बोल बम के नारों से गुंजायमान हो उठा। 

PunjabKesari

आधी रात में उमड़ा आस्था और भक्ति का जन सैलाब 
जलाभिषेक करने के लिए रात 11 बजे से कावरियों की कतार लगनी शुरू हो गई। पहलेजाघाट से जलभरकर मंदिर पहुंचे डाक कांवरियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बाबा गरीबनाथ धाम में आधी रात से आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ा। पहलेजाघाट से पवित्र गंगाजल लेकर चले डाक कांवरियों का जत्था बाबा गरीबनाथ के मंदिर पहुंचते ही पूरा इलाका हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। रात 12 बजते ही अरधा से बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक हुआ। 

PunjabKesari

लगभग दो लाख से ज्यादा कांवरियों ने किया जलाभिषेक 
दूसरी सोमवारी पर लगभग दो लाख से ज्यादा कांवरियों ने जलाभिषेक किया। मंदिर परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात था। मेडिकल टीम भी हर जगह मौजूद था। वहीं रास्ते में निजी स्तर से कई निशुल्क शिविर का आयोजन कर कांवरियों की सेवा की जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static