बिहार: कांग्रेस के दिग्गज नेता शकील अहमद खान के बेटे की कैसे हो गई मौत
Monday, Feb 03, 2025-11:33 AM (IST)
पटना: कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने आत्महत्या कर ली है।कांग्रेस के दिग्गज नेता के 18 वर्षीय बेटा आयान ने राजधानी पटना स्थित एमएलसी आवास पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सचिवालय डीएसपी ने इसकी पुष्टि की। आत्महत्या का कारण अब तक सामने नहीं आया है। जानकारी के अनुसार पटना स्थित शकील अहमद खान के सरकारी आवास से उनके बेटे का फांसी से झूलता हुआ मिला है। इस घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है।
18 जनवरी को राहुल गांधी से मिला था आयान
18 जनवरी को राहुल गांधी के पटना दौरे के दौरान शकील अहमद खान ने अपने बेटे को मंच पर लाकर राहुल गांधी से मिलाया था। आयान ने राहुल गांधी को एक पेंटिंग भी दी थी। राहुल गांधी ने पेंटिंग की तारीफ भी की थी।
पप्पू यादव ने जताया शोक
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने शकील अहमद के बेटे की खुदकुशी की जानकारी एक्स (ट्विटर) पर दी। उन्होंने लिखा, "एक अत्यंत दुःखद सूचना से मर्माहत हूं! बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ. शकील अहमद खान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया। मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है! लेकिन एक पिता माता के लिए ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास!"
घटना के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर
बता दें कि सचिवालय थाना क्षेत्र में शकील अहमद खान का सरकारी आवास है। घटना के सामने आने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पूरी घटना सचिवालय थाना क्षेत्र की है।