CM नीतीश ने 38 राजमार्ग गश्ती वाहनों का किया लोकार्पण, बोले- सड़क पर सुरक्षित यात्रा करना हम सबका दायित्व

Wednesday, Oct 30, 2024-01:41 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 38 राजमार्ग गश्ती वाहनों का लोकार्पण किया। कुमार ने बुधवार को यहां एक, अणे मार्ग से सड़क सुरक्षा एवं निर्बाध यातायात व्यवस्था के सुद्दढ़ीकरण के लिए 38 राजमार्ग गश्ती वाहनों का लोकार्पण किया।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने वाहनों के लोकार्पण के पूर्व उसका निरीक्षण किया
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 38 राजमार्ग गश्ती वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने वाहनों के लोकार्पण के पूर्व उसका निरीक्षण किया तथा उसकी कार्य प्रणाली के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।  इस मौके पर उन्होंने कहा कि सड़क पर सुरक्षित यात्रा करना हम सबका दायित्व है। उल्लेखनीय है कि इन राष्ट्रीय राजमार्ग गश्ती वाहनों को इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के डायल-112 से सम्बद्ध किया गया है ताकि आपातकालीन परिस्थिति में इन वाहनों को घटनास्थल पर अविलम्ब भेजा जा सके। साथ ही प्रभावी कार्रवाई के लिए इस पर लगे उपकरणों के माध्यम से वाहन अथवा नियंत्रण कक्ष से केन्द्रीकृत समाधान का प्रावधान किया गया है।। कार्यक्रम की शुरूआत में पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया।

PunjabKesari

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक आलोक राज, गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) सुनील कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात सुधांशु कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार, राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static