CM नीतीश ने नई दिल्ली भगदड़ पर जताया दुख, बिहार के मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख देने का किया ऐलान

Sunday, Feb 16, 2025-12:04 PM (IST)

Nitish Kumar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Station Stampede) पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की मौत पर आज गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।        

बिहार के प्रभावित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान

नीतीश कुमार ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया और मृतकों के परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बिहार के रहनेवाले मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान एवं घायलों को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है। उन्होंने इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

भगदड़ में बिहार के 9 लोगों की मौत।। New Delhi Station Stampede

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Station Stampede) पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। मरने वालों में 9 लोग बिहार के बताए जा रहे हैं। बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले 9 लोगों की मौत की सूचना है। दिल्ली पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि वह घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगालेंगी ताकि घटना के संबंध में सटीक जानकारी मिल सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static