चिराग की BJP के साथ डील फाइनल, नड्डा से मुलाकात के बाद बोले जमुई सांसद- बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया..

3/13/2024 6:34:54 PM

दिल्ली/पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बुधवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की।

वहीं, मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया और लिखा, "एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जेपी नड्डा जी के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी।" बैठक के बाद चिराग पासवान ने मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा कि मैं एनडीए गठबंधन में हूं।

चिराग पासवान ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए हमने बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। उचित समय आने पर इसकी जानकारी दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 की 40 सीटें हमारा एनडीए गठबंधन जीतेगा। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सियासी गलियारों में चर्चा थी कि चिराग और बीजेपी के रिश्तों में खटास आ गई है, लेकिन अब इस पोस्ट के बाद सियासी अटकलों पर विराम लग गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static