OMG! सड़क पर चलती बस बनी आग का गोला...देखते ही देखते हो गईं खाक, ऐसे बची 100 से ज्यादा जिंदगियां

Friday, Apr 04, 2025-11:22 AM (IST)

Bus Saugata Fire in Motihari: बिहार में पूर्वी चंपारण जिला के पिपरा कोठी में सुपौल से हरियाणा के गुरुग्राम जा रही एक बस जलकर राख (Just Burnt To Ashes) हो गई है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बस में 100 से अधिक यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं लेकिन उनके समान पूर्णत: जल चुके हैं।

यात्रियों की मुश्किल से बची जान

बुधवार की रात तब 11 बजे होंगे जब आग का गोला बनी एक बस को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 के पिपराकोठी थाना क्षेत्र के बंगरी फ्लाईओवर पर चढ़ते हुए देखा। अंदर और बाहर से लोग चिल्ला रहे थे तब चालक ने बस को रोका। यात्री बस से जैसे-तैसे सुरक्षित निकल पाए लेकिन उनके लगेज नहीं बचाए जा सके। बस में महिलाओं और बच्चों समेत 100 लोग सवार थे, जिनमें से तीन लोग मामूली रूप से झुलस गए।        

सुपौल से गुरुग्राम जा रहे थे लोग

इधर, स्थानीय लोगों ने पुलिस (Bihar Police) और अग्निशमन को सूचना दी। आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दमकल की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही बस पूरी तरह जलकर राख में बदल चुकी थी। यात्रियों ने बताया कि शिव महिमा कम्पनी की बस में वे लोग सुपौल से गुरुग्राम जा रहे थे। इस बीच मुजफ्फरपुर के समीप दो बार बस में तकनीकी खराबी आईस लेकिन चालक ने कहा कि आगे बनवा लेंगे। खराबी के बाद भी चालक बस को चलता रहा। पिपराकोठी चौक से जैसे ही आगे बढ़ी इंजन में आग लग गयी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static