Hariyali Teej 2025: सावन की हरियाली में रचाएं ट्रेंडी Simple Mehndi Design, देखें लेटेस्ट पैटर्न

Saturday, Jul 26, 2025-09:45 AM (IST)

Hariyali Teej 2025 Mehndi Design:सावन का पावन महीना पूरे शबाब पर है और इसी महीने आता है महिलाओं के लिए बेहद खास पर्व – हरियाली तीज। यह त्योहार सिर्फ व्रत-उपवास का नहीं, बल्कि सजने-संवरने, प्रेम और समर्पण का प्रतीक भी माना जाता है। खासकर बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में इस दिन का विशेष उत्साह देखा जाता है।

PunjabKesari

बिहार में भी तीज को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। महिलाएं व्रत के साथ पारंपरिक पहनावा, सोलह श्रृंगार और खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन के साथ इस त्योहार को खास बनाती हैं।

Mehndi से बढ़ेगी खूबसूरती, हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडी डिज़ाइन

PunjabKesari

हरियाली तीज पर मेहंदी रचाने की परंपरा सालों से चली आ रही है। यह सिर्फ श्रृंगार का हिस्सा नहीं बल्कि प्रेम और सौभाग्य का भी प्रतीक मानी जाती है। पहले जहां महिलाएं हाथों में बेल-बूटे या सिंपल डिज़ाइन बनवाती थीं, अब वहीं स्टाइलिश और इनोवेटिव मेहंदी पैटर्न का चलन काफी बढ़ गया है।

PunjabKesari

अगर आप भी इस हरियाली तीज कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो आपके लिए हमारे पास ढेरों ऑप्शन हैं:

अरेबिक मेहंदी डिजाइन: कम समय में स्टाइलिश लुक।

PunjabKesari

फ्लोरल पैटर्न: मॉडर्न और एलिगेंट लुक के लिए।

PunjabKesari

मंडला डिज़ाइन: क्लासिक और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स।

PunjabKesari

जाली और बेल डिज़ाइन: सादगी में सुंदरता का प्रतीक।

PunjabKesari

फुल हैंड ब्राइडल स्टाइल: दुल्हन जैसी ग्रेस के लिए परफेक्ट।

PunjabKesari

सजने-संवरने का पर्व है तीज, तो क्यों न मेहंदी भी हो खास?

PunjabKesari

हरियाली तीज पर महिलाएं जहां निर्जला व्रत रखती हैं, वहीं पूरे उत्साह से सजती-संवरती भी हैं। खासकर बिहार की महिलाएं, जो पारंपरिक लिबास के साथ-साथ हाथों में सुंदर और रचनात्मक मेहंदी लगाकर अपनी संस्कृति को गर्व से अपनाती हैं।

PunjabKesari

तो इस सावन, हरियाली तीज पर आप भी अपनाएं ये खूबसूरत और लेटेस्ट मेहंदी डिज़ाइन, जो न सिर्फ आपके लुक को निखारेंगे बल्कि त्योहार में चार चांद भी लगा देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static