लव अफेयर में कत्ल! बहन से प्यार करने से रोकना भाई को पड़ा भारी, प्रेमी ने पहले दी धमकी, फिर चाकू से गोदकर ले ली जान
Sunday, Jul 20, 2025-02:11 PM (IST)

Siwan Crime News: बिहार के सीवान जिले से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर प्यार में पागल एक युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका के भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के महादेव थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के पास की है। मृतक की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के तिंभेड़िया गांव निवासी हृदयानंद प्रसाद के पुत्र रवि कुमार (18 वर्षीय) के रूप में हुई है। मृतक के भाई ने बताया कि हमारी चचेरी बहन और गांव के युवक आकाश के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन यह रिश्ता रवि को पसंद नहीं था। वह अपनी चचेरी बहन के अफेयर का लगातार विरोध कर रहा था और इसी को लेकर रवि और आकाश के बीच विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि शनिवार को रवि सिवान शहर में देवघर जाने के लिए कपड़े की खरीदारी करने गया हुआ था। जैसे ही वह खरीरदारी करके बाहर निकला तो पहले से घात लगाए बैठे आकाश और उसके दोस्तों ने उसे घेर लिया और फिर धमकी देकर उसको चाकू मार दिया। आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा रवि को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और शव को सड़क पर रखकर रोड जाम कर हंगामा किया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद में हत्या हुई है। मामले की जांच की जा रही है।