BPSC JE परीक्षा 2025: OMR शीट जारी, 23 फरवरी तक करें डाउनलोड, जानें पूरी डिटेल

Tuesday, Feb 18, 2025-12:50 PM (IST)

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती परीक्षा 2024 की ओएमआर शीट जारी कर दी है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in से अपनी ओएमआर शीट 18 फरवरी से 23 फरवरी, 2025 तक डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस निर्धारित तिथि के बाद ओएमआर शीट डाउनलोड करने का कोई विकल्प नहीं मिलेगा और न ही आयोग इसकी छायाप्रति बाद में उपलब्ध कराएगा।

ओएमआर शीट में त्रुटि सुधार के लिए अंतिम तिथि 23 फरवरी

यदि किसी अभ्यर्थी को ओएमआर शीट में कोई त्रुटि मिलती है, तो वे 23 फरवरी, 2025 तक आयोग द्वारा जारी ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं। इस तारीख के बाद कोई भी शिकायत स्वीकार नहीं की जाएगी और आयोग द्वारा इस पर विचार नहीं किया जाएगा।

अंतिम उत्तर कुंजी भी हुई जारी

बीपीएससी ने 11 फरवरी, 2025 को अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी कर दी है। इससे पहले, आयोग ने 21 जनवरी, 2025 को अनंतिम उत्तर कुंजी प्रकाशित कर उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी थीं। प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद ही अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई है।

भर्ती प्रक्रिया और रिक्तियां

बीपीएससी द्वारा आयोजित इस परीक्षा का आयोजन 18 और 19 दिसंबर, 2024 को हुआ था। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून, 2024 से शुरू होकर 7 जुलाई, 2024 तक चली थी। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 118 पदों पर नियुक्ति होनी है।

रिक्ति विवरण इस प्रकार है:

परीक्षा का नाम  अनारक्षित  EWS  EBC  अन्य पिछड़ा वर्ग  अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कुल
AE (सिविल 26 11 30 21 21 04 113
AE (मैकेनिकल) 01 01 02 01 00 00 05

 

महत्वपूर्ण जानकारी

  • ओएमआर शीट डाउनलोड करने की अंतिम तिथि: 23 फरवरी, 2025
  • त्रुटि सुधार के लिए अंतिम तिथि: 23 फरवरी, 2025
  • आधिकारिक वेबसाइट: bpsc.bihar.gov.in

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि जल्द से जल्द अपनी ओएमआर शीट डाउनलोड करें और किसी भी समस्या की स्थिति में आयोग से संपर्क करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static