BPSC 70th PT Result Released: आयोग ने BPSC 70वीं पीटी का रिजल्ट किया जारी, परीक्षा में 21581 अभ्यर्थी हुए पास
Thursday, Jan 23, 2025-07:10 PM (IST)
BPSC 70th PT Result Released: BPSC 70वीं पीटी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि, BPSC 70वीं री-एग्जाम की मांग को लेकर हो रहे हंगामे के बीच आयोग ने गुरुवार को रिजल्ट जारी कर किया। परीक्षा में 21581 अभ्यर्थी पास हुए हैं। बता दें, इस बार परीक्षा में कुल 4 लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था। वहीं परीक्षा में कुल 3 लाख 29 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
कुल 1964 पदों पर निकली भर्ती
बता दें कि, 70वीं BPSC परीक्षा में कुल 1964 पदों पर भर्ती निकली है, जिसमें 13 दिसंबर 2024 और 4 जनवरी 2025 को करीब 3.4 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब मेंस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा 13 दिसंबर को हुई थी। वहीं बापू परीक्षा सभागार वाली रद्द हुई परीक्षा का आयोजन 4 जनवरी को किया गया था। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।