BJP Foundation Day: बिहार में मनाया गया भाजपा का 45वां स्थापना दिवस, सम्राट चौधरी ने कही ये बात

4/6/2024 12:32:44 PM

पटनाः बिहार बीजेपी कार्यालय में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का 45वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि  बीजेपी का गठन आज से 43 साल पहले 1980 में हुआ था। प्रधानमंत्री ने आज के दिन संकल्प लिया है कि 2047 तक भारत सबसे मजबूत देश बनकर सामने आएगा।

"रोहिणी आचार्य पर कार्रवाई होनी चाहिए"
चुनाव आयोग से आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के खिलाफ की गई शिकायत को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि चुनाव आयोग को हमने शिकायत की है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। सम्राट चौधरी ने कहा लालू परिवार से और उम्मीद भी क्या किया जा सकता है। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पर सम्राट चौधरी ने कहा कि मुकेश साहनी हमारे छोटे भाई हैं, राजनीति करते रहें शुभकामना है । प्रधानमंत्री को लेकर राजद की टिप्पणी पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। बता दें कि इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े, मंत्री मंगल पांडे सहित पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे।

PunjabKesari

गौरतलब हो कि मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी इंडिया गठबंधन का हिस्सा बन गई है। उन्हें राजद कोटे से 3 सीटें मिली हैं। इस दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि हम मुकेश सहनी का महागठबंधन में स्वागत करते हैं। मुकेश सहनी अति-पिछड़ा समाज के लोगों के लिए काफी संघर्ष किया। जिस प्रकार से भाजपा ने इनके दल को तोड़ने का प्रयास किया है वो भी हमने देखा है, जो लोग कल्पना कर रहे हैं और 400 पार का नारा लगा रहे हैं, इस बार बिहार की धरती उन्हें धूल चटाने का काम करेगी। इस बार बिहार चौंकाने वाले नतीजे देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static