Bihar: सारण से भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने किया नामांकन, पत्नी सहित बेटियां रहीं मौजूद

5/2/2024 2:34:56 PM

छपराः सारण लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने आज यानी गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के समय रूडी के साथ उनकी पत्नी और दोनों पुत्री मौजूद थीं।

"कुछ लोग संविधान बदलने की अफवाह फैलाकर वोट पाना चाह रहे"
वहीं, नामांकन दाखिल करने के बाद राजीव प्रताप रूडी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग संविधान बदलने की अफवाह फैलाकर वोट पाना चाह रहे हैं, जोकि सरासर गलत है। इधर, रूडी के नामांकन के बाद राजेंद्र स्टेडियम में जनसभा हुई, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस देश के रक्षा मंत्री के रूप में मैं कहना चाहता हूं कि भारत की सीमा पूरी तरह से सुरक्षित है। भारत सीमा के भीतर भी हमला कर सकता है और यदि आवश्यक हो तो सीमा के पार भी हमला कर सकता है।

PunjabKesari

बता दें कि सारण लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होने वाला है। राजद ने इस सीट से रोहिणी आचार्य को मैदान में उतारा है। रोहिणी आचार्य अपना नामांकन पहले ही दाखिल कर चुकी हैं। गौरतलब है कि रोहिणी आचार्य पहली बार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static