Bihariganj Assembly Seat: बिहारीगंज विधानसभा सीट के पिछले नतीजे II Bihar Election 2020

Thursday, Oct 29, 2020-05:21 PM (IST)

मधेपुराः बिहार का बिहारीगंज विधानसभा सीट मधेपुरा लोकसभा के तहत आता है। 2010 में बिहारीगंज सीट पर हुए पहले विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha chunav) में जेडीयू (JDU) कैंडिडेट रेणु कुमारी ने जीत हासिल की थी।

वहीं 2015 के चुनाव में बिहारीगंज सीट से जेडीयू (JDU) के कैंडिडेट निरंजन कुमार मेहता ने जीत का परचम लहरा दिया था। इस लिहाज से देखा जाए तो बिहारीगंज जेडीयू (JDU) के लिए एक सुरक्षित सीट रही है। यहां से लगातार दो बार जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कैंडिडेट ने जीत हासिल की है।

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha chunav) में बिहारीगंज सीट से जेडीयू (JDU) की टिकट पर निरंजन कुमार मेहता ने चुनाव में जीत हासिल की थी। निरंजन कुमार मेहता ने चुनाव में 78 हजार 361 वोट हासिल किया था। वहीं बीजेपी (BJP) के कैंडिडेट रविन्द्र चरण यादव को 49 हजार 108 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से निरंजन कुमार मेहता ने रविन्द्र चरण यादव को 29 हजार 253 वोट के बड़े अंतर से हरा दिया था। वहीं जाप पार्टी के कैंडिडेट श्वेत कमल 12 हजार 218 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।
PunjabKesari
विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे
अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2010 के विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha chunav) में बिहारीगंज सीट से जेडीयू (JDU) की टिकट पर रेणु कुमारी ने चुनाव में जीत हासिल की थी। रेणु कुमारी ने चुनाव में 79 हजार 62 वोट हासिल किया था। वहीं आरजेडी (RJD) के कैंडिडेट प्रभाष कुमार ने 29 हजार 65 वोट हासिल किया था। इस तरह से रेणु कुमारी ने प्रभाष कुमार को 49 हजार 997 वोट के बड़े भारी अंतर से हरा दिया था। वहीं कांग्रेसी कैंडिडेट रंजीत रंजन ने 27 हजार 554 वोट लेकर तीसरा स्थान हासिल किया था।
PunjabKesari
2020 के विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha chunav) में यहां महागठबंधन और एनडीए (NDA) के बीच मुकाबला होगा लेकिन जीत तो उसी पार्टी के कैंडिडेट को मिलेगी जिस पर जनता ज्यादा से ज्यादा भरोसा करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static