Bihar STET Result 2024: बिहार STET का रिजल्ट जारी, 70.25% अभ्यर्थी हुए पास; इस लिंक से डाउनलोड करें परिणाम

Monday, Nov 18, 2024-02:33 PM (IST)

Bihar STET Result 2024: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2024 का रिजल्ट जारी हो गया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने इसकी घोषणा की है। जिन उम्मीदवारों ने STET परीक्षा की थी, वे अपना परिणाम बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं।

बता दें कि दोनों पेपर को मिलाकर 45 विषयों की परीक्षा हुई, जिसमें कुल 4,23,822 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 2 लाख 97 हजार 793 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। नौवीं और दसवीं कक्षा के लिए 73.77 फीसद अभ्यर्थी पास हुए हैं। इनकी कुल संख्या एक लाख 94 हजार 697 है। वहीं 11वीं और 12वीं के लिए एक लाख 3 हजार 50 अभ्यर्थी पास हुए हैं। 

दो पालियों में होती है STET की परीक्षा
बता दें कि यह परीक्षा 11 जून से 19 जून तक दो पालियों में आयोजित की गई थी और यह कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एसटीईटी परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पहला पेपर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की भर्ती के लिए होता है। दूसरा पेपर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की भर्ती के लिए होता है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static