Insurance for women: बिहार सरकार की सराहनीय पहल! राज्य में महिला मजदूरों के लिए हीटवेव इंश्योरेंस की शुरूआत, तापमान बढ़ते ही खाते में आने लगेंगे इतने पैसे
Friday, May 23, 2025-02:31 PM (IST)

Insurance for women: राज्य की महिलाओं के लिए बिहार सरकार द्वारा एक सराहनीय पहल की शुरूआत की गई है। जहां अगर किसी दिन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाता है, तो करीब 1.5 लाख महिला श्रमिकों को प्रतिदिन 300 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का नाम ‘हीटवेव इंश्योरेंस योजना’ (Insurance for women ) है जो कि, काफी सराहनीय है। इसका लाभ खेती या दूसरे सेक्टर में काम करने वाली खासकर के दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा।
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर की गई योजना की शुरूआत
सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना महिलाओं की मेहनत और मुश्किलों को समझने का एक प्रयास है। बता दें कि, इस भत्ते की शुरुआत एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर की गई है। वहीं इसी कड़ी में ट्रेड यूनियन संगठन सेल्फ इंप्लायड वीमेन एसोसिएशन (सेवा) द्वारा राज्य के पांच जिलों (पटना, मुंगेर, भागलपुर,कटिहार और पूर्णिया) में हीटवेव इंश्योरेंस योजना शुरु की गई है।
कैसे मिलेगा योजना का लाभ?
इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को हीट वेव इंश्योरेंस कराना होगा। महिलाओं को सेवा की सदस्यता लेने के बाद तीन सौ रुपये शुल्क देकर आधार कार्ड के साथ इंश्योरेंस के लिए आवेदन करना होगा। वहीं जो राशि महिलाओं द्वारा शुल्क के रूप में अदा की गई है वह राशि एक महीने बाद 100 रुपये इंसेंटिव के साथ चार सौ रुपये के रूप में वापस की जाएगी। हर जिले में अधिकतम तापमान के लिए अलग-अलग मानदंड रखे गए हैं। उस लाल निशान को पार करने के दिन ही इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी। ताजा जानकारी के मुताबिक, योजना का लाभ पाने के लिए योजना शुरु होने के बाद अब तक दो हजार महिलाओं ने हीटवेव इंश्योरेंस के लिए आवेदन किया है।