बिहार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Good News, नीतीश सरकार ने 2% बढ़ाया DA

Saturday, May 17, 2025-08:42 AM (IST)

DA Hike in Bihar: बिहार सरकार ने शुक्रवार को अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। अतिरिक्त मुख्य सचिव (कैबिनेट सचिवालय) एस. सिद्धार्थ ने बताया कि इस वृद्धि से सातवें वेतन आयोग के वेतनमान वाले कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 55 प्रतिशत डीए और महंगाई राहत (डीआर) मिलेगी। 

एक जनवरी 2025 से होगा प्रभावी 

एस. सिद्धार्थ ने कहा, “छठे वेतन आयोग के वेतनमान वाले लोगों के लिए छह प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी गई है। इससे उनका डीए और डीआर 252 प्रतिशत हो जाएगा। पांचवें वेतन आयोग के वेतनमान वाले लोगों के लिए डीए और डीआर 11 प्रतिशत बढ़कर 466 प्रतिशत हो गया है।” अधिकारियों ने बताया कि इस बढ़ोतरी से पांच लाख से अधिक कर्मचारियों और छह लाख से अधिक पेंशनभोगियों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि यह एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static