"इस बार बसपा के बिना बिहार में नहीं बनेगी सरकार", रामजी गौतम का दावा- राज्य में अपराधियों का राज चल रहा

Friday, May 23, 2025-10:53 AM (IST)

Bihar Politics: बहुजन समाज पार्टी (BSP) राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक रामजी गौतम ने दावा किया कि इस बार उनकी पार्टी के बिना बिहार में सरकार नहीं बनेगी। गौतम ने गुरुवार को बसपा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी अब सत्ता की ओर" निर्णायक कदम बढ़ा रही है। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिना बसपा के कोई सरकार नहीं बनने वाली है। 

"पार्टी का लक्ष्य बिहार से जंगलराज को पूरी तरह समाप्त करना"
बसपा सांसद ने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती के नेतृत्व में पार्टी का लक्ष्य बिहार से जंगलराज और गुंडाराज को पूरी तरह समाप्त कर एक सशक्त और विकासशील राज्य बनाना है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अपराधियों और माफियाओं का राज चल रहा है, और आम जनता भय के साये में जी रही है। उन्होंने कहा कि यदि बिहार में बसपा की सरकार बनी, तो स्वास्थ्य, शिक्षा और कानून व्यवस्था को उत्तर प्रदेश के पूर्व में मायावती सरकार के मॉडल पर मजबूत किया जाएगा।

वही, पत्रकारों से बातचीत में केन्द्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि बिहार की मौजूदा सरकार ने राज्य को ‘महाजंगलराज' की ओर धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि दलितों, पिछड़ों और वंचित समाज को उनका हक दिलाया जाए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि गोपालगंज में बाबा साहब की जयंती मनाने पर महिलाओं को सामंती सोच वाले लोगों ने घर में घुसकर बेइज्जत किया, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि जब तक बसपा की सरकार नहीं बनती, तब तक इन वर्गों पर अन्याय और अत्याचार जारी रहेगा।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static