अब ‘गयाजी'' के नाम से जाना जाएगा बिहार का गया, राज्य सरकार ने ऐतिहासिक व धार्मिक शहर को दिया नया नाम

Saturday, May 17, 2025-10:03 AM (IST)

Gaya New Name: मोक्षनगरी के नाम से प्रसिद्ध बिहार के ‘गया' को अब ‘गयाजी' के नाम से जाना जाएगा। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. एस. सिद्धार्थ ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रीपरिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। 

बौद्ध ध्यान एवं अनुभव केंद्र का होगा निर्माण 

डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि राज्य सरकार ने गया का नाम बदलकर गयाजी कर दिया है। उन्होंने बताया कि गयाजी के पौराणिक, ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। एसीएस ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय के स्वदेश दर्शन योजना के तहत बोधगया में बौद्ध ध्यान एवं अनुभव केंद्र का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए 165 करोड़ 44 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है। 

बैठक में कुल 69 प्रस्ताव मंजूर 

डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की जन्मतिथि 05 जनवरी को प्रत्येक वर्ष राजकीय समारोह के तौर पर मनाया जाएगा। इसकी मंजूरी मंत्रिपरिषद ने दे दी है। उन्होंने बताया कि बैठक में कुल 69 प्रस्ताव मंजूर किए गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static