अरवल में ट्रक और ऑटो के बीच भीषण टक्कर, 2 लोगोंं की दर्दनाक मौत...रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे दोनों।। Arwal Road Accident
Friday, Oct 31, 2025-12:01 PM (IST)
Arwal Road Accident: बिहार के अरवल जिले में गुरूवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां पर एक ऑटो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
घर लौट रहे थे दोनों
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के कलेर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 बेलसार गढ़ के समीप की है। मृतकों की पहचान घटारो गांव निवासी नन्हक कुमार और सियाराम राजवंशी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुरूवार की शाम को ऑटो में सवार लोग धोबी बीघा स्थित अपने रिश्तेदार के घर से अपने घर लौट रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 139 बेलसार गढ़ के समीप ऑटो और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 139 को जाम कर दिया है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, घायल व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

