बिहार के इन 4 जिलों में जल्द बनेंगे एयरपोर्ट, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया यह निर्देश
Wednesday, Sep 04, 2024-08:07 PM (IST)
पटनाः बिहार के सभी क्षेत्रों की एयर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से वर्तमान में अवस्थित तीनों हवाई अड्डों यथा- पटना, गया, दरभंगा का क्षमता विस्तार के साथ-साथ राज्य में नए हवाई अड्डे यथा- पूर्णिया, रक्सौल, राजगीर एवं भागलपुर में एयरपोर्ट चालू करने की योजना पर काम किया जा रहा है। बिहार सरकार की ओर से जानकारी दी गई है।
CM नीतीश ने पटना एयरपोर्ट टर्मिनल के कार्य का निरीक्षण किया
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना एयरपोर्ट टर्मिनल के कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान भारत सरकार की ओर से सुरेश कुमार, चेयरमैन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया उपस्थित थे। सुरेश कुमार ने अवगत कराया कि 1400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बन रहे Airport Development परियोजना का निर्माण कार्य अगले पांच माह के अन्दर पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान हवाई अड्डे में 05 जहाजों के पार्किंग की व्यवस्था है, जिसे बढ़ाकर 11 किया जा रहा है। वर्तमान हवाई अड्डे की क्षमता 30 लाख यात्री प्रतिवर्ष है जिसे बढ़ाकर लगभग 01 करोड़ यात्री प्रतिवर्ष किया जा रहा है। यात्रियों के आगमन एवं प्रस्थान के लिए Arrow Bridge बनाए जा रहे हैं। देश के अन्य आधुनिक एयरपोर्ट की भांति पटना एयरपोर्ट टर्मिनल का विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री ने परियोजना के अंतर्गत बन रहे Terminal Building, Multi Level Parking, पहुंच पथ आदि सभी हिस्सों का निरीक्षण करते हुये उत्कृष्ट गुणवत्ता का कार्य सुनिश्चित करने का मार्गदर्शन दिया है।
हवाई अड्डे पर आवागमन के दृष्टिकोण से पटेल चौक से हवाई अड्डे चौक के पथ की चौड़ीकरण एवं अंडरपास तथा पटेल चौक से इको पार्क तक नाले को पक्का करके फोरलेन रोड के निर्माण की योजनाओं पर शीघ्र काम करने का निर्देश दिया है। हवाई अड्डे को पटना मेट्रो परियोजना से भी जोड़े जाने की योजना बनाने हेतु अग्रतर कार्रवाई की जायेगी। समीक्षा बैठक में बिहटा हवाई अड्डे के रनवे के विस्तार हेतु भू-अर्जन कार्य को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है ताकि इसे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जा सके।
राज्य सरकार ने पूर्णिया हवाई अड्डे को चालू कराने के लिए 52 एकड़ जमीन की अर्जित
वहीं, बिहार सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि पूर्णिया हवाई अड्डे को चालू कराने के लिए राज्य सरकार ने 52 एकड़ जमीन अर्जित कर ली है। 15 एकड़ जमीन का अर्जन किया जाना है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से यह अनुरोध किया गया कि इस जमीन का कब्जा लेकर शीघ्र ही आवश्यक संरचना निर्माण करके पूर्णिया हवाई अड्डे को चालू कराया जाये। इसमें राज्य सरकार की ओर से हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से यह भी अनुरोध किया गया है कि राजगीर ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा चिन्हित स्थल का फिजीबलीटी अध्ययन करा दिया जाये। रक्सौल के हवाई पट्टी के विस्तार के लिए अतिरिक्त जमीन की मांग की गई है, जिसके लिए जिला पदाधिकारी के स्तर से कार्य किया जा रहा है। साथ ही नए हवाई अड्डे के निर्माण हेतु अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
बता दें कि राज्य सरकार का यह प्रयास है कि राज्य के किसी भी हिस्से से अधिकतम 200 कि.मी. के अन्दर हवाई अड्डे की व्यवस्था हो जाए ताकि आम जन को सहूलियत हो सके तथा राज्य के किसानों एवं उद्यमियों का उत्पाद देश के अन्य हिस्सों एवं विदेशों में सुगमतापूर्वक पहुंच सके। यह भी निर्णय लिया गया कि एक माह के बाद पुनः इन सभी बिंदुओं पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी।