हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत....गुस्साए परिजनों ने काटा बवाल, जमकर की तोड़फोड़
Thursday, Jul 31, 2025-05:21 PM (IST)

Bettiah Crime News: बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को एक प्रसूता की प्रसव के दौरान हुई मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ करते हुए हंगामा कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को एक प्रसूता की प्रसव के दौरान मौत हो गयी। मृतक की पहचान रोआरी गांव निवासी अजहर मिया की पत्नी नगमा खातून (20) के रूप में की गई है। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने जीएनएम ड्यूटी कक्ष, प्रसव वार्ड, प्रसव पूर्व वार्ड, चिकित्सक सेवा कक्ष, चिकित्सक ड्यूटी कक्ष, जनरल वार्ड, वड्रेसिंग कक्ष में घुस कर तोड़ फोड़ की। गुस्साए ग्रामीणों ने कुर्सी, उपकरण, दरवाजा, कंप्यूटर को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूत्रों ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अबरार आलम, गजाला प्रवीण और एनएम को भाग कर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना पर शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह सदल बल अस्पताल पहुचे और आक्रोशितों को शांत कराया। परिजनों का आरोप था कि ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक डॉ. गजाला परवीन से कहा गया कि प्रसूता प्रसव के दौरान चीख रही है, जब यहां स्थिति नहीं संभल रही है तो उसे रेफर कर दिया जाए, लेकिन चिकित्सक और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और एएनएम ने उनकी एक नहीं सुनी किसी तरह प्रसव करा दिया जिससे नगमा की मौत हो गई।